आगरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित युवती की मौत का मामला सामने आया है। क्योंकि युवती ने दूसरे समुदाय के युवक से शादी की थी इसलिए विवाहिता की मौत की घटना के बाद दोनों समुदाय के पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव व फायरिंग हुई। घटना की सूचना पर सीओ लोहामंडी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन बड़ा बवाल होता देख मौके से पुलिस वापस हो गयी।

घटना थाना शाहगंज क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा की है। जानकारी के मुताबिक नमक की मंडी निवासी युवती वर्षा (22 वर्ष) ने मुस्लिम समुदाय के युवक फहीम (25 वर्ष) से शादी की थी। फहीम झांसी का निवासी है जो चिल्ली पाड़ा में पिछले 5 साल से किराए पर रह रहा है और साकेत कॉलोनी में अपना गैराज़ चलाता है। पिछले कुछ समय से युवक अपने परिवार के साथ आगरा में कहीं ओर रह रहा था जबकि युवती अकेली थी।
युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की घटना के बाद परिजनों से हुई बातचीत में यह सामने आया कि युवती के परिजनों को युवक फ़हीम से शादी होने की कोई जानकारी नहीं थी, दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी।
बताया जा रहा है कि विवाहित युवती की मौत के बाद दो समुदाय के पक्षों में जमकर बवाल हुआ। इस बवाल की सूचना पर मौके पर सीओ लोहामंडी सहित पुलिस टीम पहुंची थी लेकिन बड़ा बवाल होता देख टीम वापस लौट गई जिसके बाद पूरे जिले की फोर्स को मौके पर बुलाया गया है। फोर्स तैनात होने के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई, वहीं पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंचे आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि यहां पर फंदे से लटककर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवती की दूसरे समुदाय के युवक से शादी हुई थी, जानकारी में आया यह परिवार यहां से चला गया था। वहीं फंदे से लटकी युवती के शव को उतारा गया। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने इस पर बवाल काटने की कोशिश की लेकिन मौके पर पुलिस मौजूद थी। यहां पर अब सब शांति है। किसी की तरफ से अगर कोई शिकायत या तहरीर आती है तो उसके आधार पर और मृतक युवती की पोस्टमार्टम को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।