Home » कोरोना के 13 नए मामले आये, आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 308

कोरोना के 13 नए मामले आये, आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 308

by admin

आगरा। 21 अप्रैल मंगलवार की सुबह कोरोना संक्रमित के 28 नए मामले सामने आने के बाद रात को 13 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 308 पहुंच गई है।

कोरोना के 13 नए मामले सामने आने के बाद 308 मामलों में जमातियों और उनके संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो गई है। भगवान टॉकीज स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल से जुड़े मामलों की संख्या 90 हो गई है। फतेहपुर सीकरी में कोरोना का आंकड़ा 35 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा खतरा अब एसएन और अस्पताल में काम करने वाले हेल्थ वर्कर के कोरोना संक्रमित होने के बाद बढ़ गया है क्योंकि उनके संपर्क में आए कुल 33 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वही ट्रैवलिंग के दौरान संक्रमित हुए लोगों और उनके संपर्क में आने से लगभग 26 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 20 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित है।

वहीं सुबह आये कोरोना संक्रमित के मामले में एक 108 एबुंलेंस चालक है, 26 साल का चालक कन्नौज का रहने वाला है। वह कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ले जाने का काम कर रहा था। खटीकपाडा निवासी एसएन में भर्ती 12 साल की बच्ची और उसके भाई में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। फव्वारा दवा बाजार के थोक दवा की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अब दो और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आगरा डीएम ने जानकारी दी कि अब तक शहर में 5000 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। 24 सेंटरों के साथ सैकड़ों घरों में लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है लेकिन सब्जी विक्रेताओं और मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद कम्युनिटी ट्रांसफर का खतरा बढ़ गया है।

Related Articles