Home » शाहगंज में युवती की मौत के बाद विधायकों की मौजूदगी में भाजपाइयों ने किया थाने का घेराव

शाहगंज में युवती की मौत के बाद विधायकों की मौजूदगी में भाजपाइयों ने किया थाने का घेराव

by admin
After the death of the girl in Shahganj, in the presence of the MLAs, the BJP members gheraoed the police station.

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की घटना के मामले को लेकर इस समय भाजपाई और हिंदूवादी नेता ने शाहगंज थाने का घेराव कर रहे हैं। मौके पर विधायक योगेंद्र उपाध्याय, एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, प्रांशु दुबे, राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर के अलावा भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित सहित तमाम भाजपाई थाने पर हंगामा काट रहे हैं और इस घटना को लव जिहाद से जोड़कर दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।

After the death of the girl in Shahganj, in the presence of the MLAs, the BJP members gheraoed the police station.

वहीं दूसरी और जानकारी मिली है कि युवा मोर्चा के नेता गौरव राजावत शाहगंज थाना क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा में हुए बवाल के दौरान पथराव में घायल हुए हैं जिसके बाद उन्हें साकेत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

ये है पूरा मामला

घटना थाना शाहगंज क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा की है। जानकारी के मुताबिक नमक की मंडी निवासी युवती वर्षा ने मुस्लिम समुदाय के युवक फ़हीम (झांसी निवासी) से कोर्ट मैरिज की थी। शादी को 1 साल हुआ था। काफी समय से फ़हीम अपने परिवार के साथ कहीं और किराए पर रह रहा है। इसी बीच आज विवाहित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटककर मौत हो गयी। युवती की मौत के बाद चिल्ली पाड़ा क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ। इस बवाल की सूचना पर मौके पर सीओ लोहामंडी सहित पुलिस टीम पहुंची थी लेकिन बड़ा बवाल होता देख टीम वापस लौट गई जिसके बाद पूरे जिले की फोर्स को मौके पर बुलाया गया।

After the death of the girl in Shahganj, in the presence of the MLAs, the BJP members gheraoed the police station.

मौके पर पहुंचे आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि यहां पर फंदे से लटककर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवती की दूसरे समुदाय के युवक से शादी हुई थी, जानकारी में आया यह परिवार यहां से चला गया था। वहीं फंदे से लटकी युवती के शव को उतारा गया। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने इस पर बवाल काटने की कोशिश की लेकिन मौके पर पुलिस मौजूद थी। यहां पर अब सब शांति है। किसी की तरफ से अगर कोई शिकायत या तहरीर आती है तो उसके आधार पर और मृतक युवती की पोस्टमार्टम को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles