आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क कैंपस में सिर्फ पास से ही एंट्री होने और मुख्य गेट के बाहर छात्र नेताओं के धरना प्रदर्शन के नए नियम लागू करने के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई और सपा छात्र सभा कुलसचिव को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के कई छात्र नेताओं की विश्वविद्यालय की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्डों से तीखी नोकझोंक हो गई।
इस दौरान छात्र नेताओं की गार्डों से तीखी झड़प और गाली गलौज भी हुई जिसमें एक सुरक्षा गार्ड और दो छात्र नेताओं के कपड़े तक फट गए और विवि के चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव भी खींचातान के शिकार हो गए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों विश्वविद्यालय छात्र संघ की एक महिला पदाधिकारी ने विपक्षी छात्र संघ के छात्र नेताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़े निर्णय लेते हुए बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगा दी तो वहीं पालीवाल कैंपस के अंदर सिर्फ पास से ही छात्रों के प्रवेश के नए नियम लागू कर दिए। इतना ही नहीं इस विद्यालय में आए दिन होने वाले धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दिया और मुख्य गेट के बाहर ही छात्र नेताओं के प्रदर्शन की अनुमति दी।
सपा छात्र सभा और एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय के इस कदम का विरोध किया और अपना ज्ञापन देने के लिए कुलसचिव से मिलने जा रहे थे लेकिन विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने सभी छात्र नेताओं को गेट पर ही रोक दिया। इसे लेकर छात्र नेताओं और सुरक्षा गार्डों में तीखी झड़प हो गई। दोनों तरफ एक दूसरे के खिलाफ आरोप – प्रत्यारोप लगते रहे कि पहले किसने झगडा शुरू किया। मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र नेता वहीं धरने पर बैठ गए।
खबर लिखे जाने तक जहां एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के पदाधिकारी कुलसचिव कार्यालय पर ही जाकर ज्ञापन देने की मांग पर अड़े हैं तो वहीं विश्वविद्यालय की सुरक्षा गार्डों ने सभी छात्र नेताओं को गेट के बाहर ही रोक रखा है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
गाली गलौज के चलते विडियो को म्यूट कर दिया गया है।