आगरा के धनौली में जिस स्कूल की नीव नीदरलैंड की मजदूर संगठन I.F.B.W.W एंड BROTHER RUUD के पूर्व अध्यक्ष रोल द वेरियस ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा के साथ मिलकर रखी थी। 27 साल बाद उस स्कूल में जाकर वह काफी उत्साहित नजर आए। स्कूल में पहुंच रोल द वेरियस ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा से मुलाकात की और उस स्कूल का अवलोकन भी किया जिसकी नींव मजदूरों के बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उनके सहयोग से रखी गई थी।
27 साल बाद स्कूल का बदलता हुआ स्वरूप देखकर वह काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा किए साथ ही स्कूली बच्चों से वार्ता कर यह जानने का प्रयास किया कि स्कूल में किस तरह की शिक्षा उन्हें मिल रही है। स्कूली बच्चों से मिले फीडबैक से रोल द वेरियस काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष की सराहना भी की।
प्रेस से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि मजदूरों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के दौरान 27 साल पहले उनकी मुलाकात तुलाराम से हुई थी। इस मुलाकात के दौरान मजदूरों के हित में किए गए जा रहे तुलाराम के कार्यों से प्रभावित हुए और तभी उन्होंने मजदूरों के बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उनके साथ मिलकर इस स्कूल की नींव रखी थी। आज तुलाराम शर्मा के सहयोग से 27 साल पहले रोपा पौधा वृक्ष का रूप ले चुका है।
इस दौरान तुला राम शर्मा ने भी अपने विचार रखें उनका कहना ताकि था कि रोल द वेरियस उनके प्रेरणा स्रोत हैं और उन्हीं की प्रेरणा से मजदूरों के बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए यह स्कूल बनाया गया था। आज स्कूल के माध्यम से मजदूरों के 18000 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं और अपने पैरों पर खड़े हो कर जीवन निर्वाह कर रहे हैं।