आगरा। उत्तर प्रदेश की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने राजस्थान के कोटा विश्वविद्यालय में हेड केमिस्ट्री व डायरेक्टर रिसर्च की हेड प्रो. आशु रानी को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने से 3 वर्ष के लिए की गई है। वह आगरा विश्वविद्यालय की पहली पूर्णकालिक महिला कुलपति होंगी।
विश्वविद्यालय में 5 जुलाई, 2021 से स्थायी कुलपति की तैनाती नहीं हुई है। 5 जुलाई को कुलाधिपति ने कुलपति प्रो. अशोक मित्तल को कार्य विरत कर दिया था। उनकी जगह लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को प्रभार दिया गया था। जनवरी 2022 में उनकी जगह छत्रपति शाहूजी महाराज विवि कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को कुलपति को प्रभार दिया गया।
प्रो. आशु रानी हापुड़ की मूल निवासी हैं। उनकी मां डॉ. सरला वर्मा बैकुंठी महाविद्यालय में हिंदी की शिक्षिका रह चुकी हैं। प्रो. आशु रानी का कहना है कि छात्रहित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे, नैक कराना उनकी प्राथमिकता में है। विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। सभी जगह घटकों को साथ लेकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाया जाएगा।