Home » राजौरी आतंकी मुठभेड़ में अलीगढ़ के सचिन भी हुए शहीद, 8 दिसंबर को होनी थी शादी

राजौरी आतंकी मुठभेड़ में अलीगढ़ के सचिन भी हुए शहीद, 8 दिसंबर को होनी थी शादी

by admin

आगरा. 23 नवंबर 2023। जम्मू कश्मीर के राजौरी में छुपे आतंकवादियों के साथ 48 घंटे से चल रही मुठभेड़ में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता ही नहीं बल्कि अलीगढ़ के सचिन लौर भी शहीद हुए हैं। अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र के नगलिया गौरोला में रहने वाले सचिन की शहादत की खबर ने हर किसी को गमगीन कर दिया है।

सचिन 20 मार्च 2019 को आर्मी में भर्ती हुए थे। सचिन के पिता रमेशचंद किसान हैं। 2021 में वह स्पेशल फोर्स में कमांडो बने और वर्तमान में राजौरी के पैरा टू रेजीमेंट में तैनात थे। उनके बड़े भाई विवेक भी नेवी में हैं।

बुधवार रात को सचिन ने अपने भाई से फोन पर बात की थी और आपरेशन चलने की जानकारी दी थी। आज सुबह भी करीब सात बजे उन्होंने व्हाट्सअप पर भाई को मैसेज किया था कि वह आपरेशन में हैं और फ्री होकर बात करेंगे। लेकिन इसके बाद बात नहीं हो पाई।

परिजनों के अनुसार सचिन की 8 दिसंबर को शादी होनी थी। उनका रिश्ता मथुरा के मांट क्षेत्र के गांव जाबरा में रहने वाले मोरमुकुट की बेटी से तय हुआ था। घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं लेकिन इससे पहले ही शहादत की खबर आ गई।

सचिन के शहीद होने की खबर से घर में कोहराम मच गया है। सचिन का शव शुक्रवार तक पहुंचने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment