Home » कुकर्म के बाद हत्या, निशानदेही पर आरोपी गिरफ़्तार

कुकर्म के बाद हत्या, निशानदेही पर आरोपी गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। बाह विधानसभा के थाना मंसूखपुरा में कुकर्म के बाद 12 वर्षीय किशोर की गला रेत कर हत्या से पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में कही विवाद न होने लगे इसलिये क्षेत्रीय थाने की पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तुरन्त म्रतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने मृतक के परिवार को तोड़ दिया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि गाँव का ही युवक बालक को अपने साथ ले गया था। बालक के देर शाम तक वापस घर ना लौटने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक को उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बालक की मौत के बारे में बताया और उसकी निशान देही पर शव को बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी युवक ने बीहड़ में ले जाकर पहले बालक के साथ कुकर्म किया और फिर राज खुलने के डर से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment