Home » बाइक चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाता था, ऐसे पकड़ा गया

बाइक चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाता था, ऐसे पकड़ा गया

by admin

आगरा। वाहन चेकिंग के दौरान शमशाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। शमशाबाद पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी बाइक चलाने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। इस शातिर युवक से पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने इस शातिर युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

शमशाबाद पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि एक शातिर युवक चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कही जा रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर गांधी चौराहे पर कार्यवाही को अंजाम दिया और शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शातिर युवक अशोक कुमार एक कंपनी में मोबाइल टावर के टेक्नीशियल पद पर तैनात है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अशोक ने पूछताछ में बताया है कि उसने शिकोहाबाद के एक युवक से खरीदी थी। इसलिए गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी चला रहा था। इस युवक से दो और मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग की गई और ऑनलाइन ई चालान एप के माध्यम से चेकिंग की गई तो रजिस्ट्रेशन गलत पाया और अशोक को हिरासत में ले लिया।

Related Articles