Home » लोकगीत के माध्यम से महापौर देंगे स्वच्छ्ता अभियान का सन्देश, देखें और शेयर करें वीडियो

लोकगीत के माध्यम से महापौर देंगे स्वच्छ्ता अभियान का सन्देश, देखें और शेयर करें वीडियो

by pawan sharma

आगरा। महापौर का पद संभालने के बाद से नव निर्वाचित महापौर नवीन जैन आगरा शहर की सूरत और सीरत बदलने के प्रयास में लगे हुए हैं। शहर को हरा भरा बनाने और गंदगी मुक्त बनाने के प्रयासों में तेज कर दिए हैं।

क्लीन आगरा ग्रीन आगरा और नवीन आगरा अभियान को साकार बनाने के लिए आम जनमानस की सहभागिता अति आवश्यक है और इसके लिए आम जनमानस को जागरुक भी होना पड़ेगा। महापौर की ओर से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए 15 मिनट का एक वीडियो तैयार कराया गया है। इस वीडियो में एक लोकगीत तैयार किया गया है जिसमें खुद महापौर ने स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को जागरूक बनाने के लिए अभिनय भी किया है।

महापौर नवीन जैन का कहना है कि निगम की ओर से यह वीडियो तैयार कराया गया है। इस वीडियो को आगरा के सिनेमाघरों, प्रमुख चौराहों पर और जहां उपयुक्त स्थान मिलेगा वहां पर चलाया जाएगा। जिससे आम जनमानस इस वीडियो को देखकर जागरूक बने और अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कदम बढ़ाएं।

महापौर नवीन जैन का कहना है कि इस वीडियो के माध्यम से आम जनमानस को यह संदेश जाएगा कि घर का कूड़ा सड़कों पर ना फेंके। उसे डस्टबिन में ही डालें। ऐसा करने से शहर, घर और गलियां तो साफ होगी ही साथ ही बीमारी भी आम जनमानस से कोसों दूर चली जाएंगी।

Related Articles

Leave a Comment