Home » बंद मकान में आग लगने से मुख्य बाजार में मचा हड़कंप

बंद मकान में आग लगने से मुख्य बाजार में मचा हड़कंप

by pawan sharma

आगरा। राजामंडी बाजार की मनसादेवी गली में बंद पड़े पुराने खंडहर मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

संकरी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड को मकान तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। आशंका जताई जा रही है कि आग किसी व्यक्ति के सिगरेट फेंकने से लगी होगी।

कड़ी मशक्कत के बाद आग तक पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने कुछ देर की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान गनीमत रही की आग विकराल रूप धारण नहीं कर सकी वरना घनी आबादी होने के चलते बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Related Articles

Leave a Comment