Agra. ईद के पावन पर्व की सरकारी छुट्टी थी लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सक जिला अस्पताल में ड्यूटी करते हुए नजर आए। जिला अस्पताल में दोपहर 12 बजे तक ओपीडी संचालित की गई तो वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी था। जिला अस्पताल आने वाले मरीजों का इलाज भी हुआ और उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया।
जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल ने बताया कि आज सरकारी छुट्टी है लेकिन जिला अस्पताल में ओपीडी संचालित हो रही है। सभी चिकित्सक मौजूद है, जो मरीजों का इलाज कर रहे हैं और उचित परामर्श दे रहे हैं। आज 12 बजे तक पर्चे बने तो 12:30 बजे तक ओपीडी चली। छुट्टी के दिन भी चिकित्सक अपनी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी
ईद के अवसर पर जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी रहा। जिला अस्पताल में तीनों अभियानों के पोर्टल खुले और कोरोना के टीके लगाए गए। कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोग पहुंचे लेकिन संख्या कम ही रही। जिला अस्पताल के कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी प्रकाश कुमार का कहना था कि आज ईद पर भी कोरोना वैक्सीनेशन के पोर्टल खुले है और स्टाफ कोरोना के टीके लगा रहा है।