भारत की सड़कों पर बहुत जल्द ही आपको पेट्रोल डीजल के अलावा हाइड्रोजन से चलने वाली कारें भी दिखाई देंगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन गडकरी आज बुधवार को भारत की पहली हाइड्रोजन कार में सवार होकर संसद पहुंचे थे। स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली इस एडवांस कार ने वहां मौजूद सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बताते चलें कि टोयोटा कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस कार का निर्माण किया गया है। इसमें एडवांस फ्यूल सेल भी लगाया गया है यह एडवांस सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है। इस बिजली से ही कार दौड़ती है। कंपनी का दावा है कि इस कार से धुआं नहीं बल्कि सिर्फ पानी निकलेगा जो पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह एडवांस कार पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और इससे किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता है। उन्होंने कहा कि यह कार भारत का फ्यूचर है। पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों से काफी प्रदूषण फैलता है लेकिन हाइड्रो फ्यूल सेल कार से बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं होता है।