आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कयेडी में एक युवक ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। अपने परिजनों से गाली-गलौज की, जब परिजनों ने विरोध कर उसे काबू में करने का प्रयास किया तो अपना सिर दीवार में मार कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार जोगेंद्र उम्र करीब 23 वर्ष निवासी गांव कयेडी थाना मंसुखपुरा ने रविवार को शराब के नशे में धुत होकर अपने सगे चाचा राजवीर सिंह के घर पहुंचा और नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया। चाचा एवं परिजनों से गाली गलौज करने लगा। परिजनों का आरोप है कि जिसका विरोध किया गया तो नशे में धुत युवक ने दीवार में सिर मार कर अपने आप को घायल कर लिया।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा युवक का उपचार किया गया है। परिजनों के मुताबिक अक्सर शराब के नशे में युवक हंगामा खड़ा कर उत्पात मचाता है।