311
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों और महिलाओं के लिए पिटारा खोला है। गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया है।
बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद अमित शाह ने कहा कि ये सिर्फ घोषणापत्र नहीं है, ये संकल्पपत्र है। उत्तर प्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्पपत्र है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यही घोषणा पत्र लहराते हुए पूछते हैं कि कितने पूरे हुए? मैं उनको बता देना चाहता हूं कि 212 संकल्प पूरे हुए।
घोषणापत्र के प्रमुख बिंदु
- 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे
- बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना
- काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो
- दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह
युवा- किसानों को मिलेगी यह सुविधा
- हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे
- 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे
- किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
- 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
- गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
बीजेपी के घोषणापत्र महिलाओं के लिए
- कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी
- उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
- कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार
- गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
- हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन