Home » अब इस राज्य में जाने के लिए नहीं करवाना होगा कोरोना टेस्ट, सरकार ने किया अहम फैसला

अब इस राज्य में जाने के लिए नहीं करवाना होगा कोरोना टेस्ट, सरकार ने किया अहम फैसला

by admin
Now the corona test will not have to be done to go to this state, the government has made important decision

कोरोना के आंकड़ों में गिरावट आने के बाद असम सरकार ने  1 मार्च 2021 से रेलवे स्टेशन भूमि मार्गों और हवाई अड्डों पर अनिवार्य  कोरोना परीक्षण बंद करने का निर्णय लिया है।ए एन आई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक असम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्वा शर्मा ने कहा कि असम सरकार ने COVID-19 मामलों में गिरावट और टीकाकरण के मद्देनजर 1 मार्च 2021 से रेलवे स्टेशनों, भूमि मार्गों और हवाई अड्डों पर अनिवार्य परीक्षण बंद करने का निर्णय लिया है।

दरअसल देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अलग अलग राज्य कई अहम कदम उठा रहे हैं। लेकिन अब देश में कोरोना महामारी के कम होते मामलों को देखते हुए अलग अलग राज्य अलग अलग तरीके से छूट देने में लगे हुए हैं। पहले कई राज्य सरकारों ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए राज्य में प्रवेश पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया हुआ है, उन्हीं में से एक असम था।लेकिन अब हाल ही की रिपोर्ट के मुताबिक असम सरकार ने अब आने वाली 1 मार्च से बाहर से आने वाले लोगों के लिए जरूरी कोरोना टेस्ट खत्म करने का फैसला किया है। 

अगर भारत में नए कोरोना संक्रमित मामलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे के अंदर 12923 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिनके आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,08,71,294 हो चुकी है। जबकि 11764 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जिसके बाद डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 1,05,73,372 हो चुकी है।पिछले 24 घंटे में 108 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,55,360 है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,42,562 बनी हुई है। अब तक देश के 70,17,114 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Related Articles