अर्थशास्त्र में व्यवसाय के बारे में सभी पढ़ते हैं।लेकिन जब वही व्यवसाय हर स्तर पर करने की कोशिश की जाती है तो कहीं तो ऊंचा स्तर देख जमकर तारीफ होती है तो वहीं कई बार कम पूंजी में किए छोटे काम को लेकर उपेक्षा और निंदा का सामना करना पड़ता है।इस तरह के सामाजिक व्यवहार को पाटने और शिक्षा के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए यथर्व फाउंडेशन द्वारा पहल की गई है , जिसके माध्यम से ना सिर्फ इस रवैया को बदलने का प्रयास किया गया है बल्कि शिक्षा के लिए एक छोटा योगदान करने की भी अपील की गई है।
दरअसल हम बचपन से यह सुनते आए है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। जबकि समाज में यह बातें सिर्फ किताबी होकर रह जाती हैं।इसी सोच के साथ आगरा की समाजसेवी संस्था यथर्व फाउंडेशन के द्वारा आगरा स्थित बिचपुरी रोड, बोदला पर “यथर्व चैरिटेबल चाय” नामक टी स्टॉल का शुभारंभ किया गया। इस टी स्टॉल के माध्यम से “एक चाय शिक्षा की ओर” एक मुहिम चलाई गई। जिसके द्वारा अर्जित होने वाले लाभ को जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में लगाया जायेगा।

इस टी स्टॉल का शुभांरभ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया और चाय पीजिए भलाई कीजिए के उद्देश्य से सबको निःशुल्क चाय वितरित की गई। आपसे निवेदन है कि अपने कीमती समय में से कुछ वक्त निकालकर आइए और इस नेक कार्य में सहयोग कीजिए।
समय: प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे
स्थान : बोदला बिचपुरी रोड, टेंपो स्टैंड के पास आगरा
कीमत :
छोटी चाय 5 रुपए
बड़ी चाय 7 रुपए
कुल्हड़ चाय 10 रुपए