आगरा। जनपद में कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार और शनिवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इसमें 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोविड रोधी टीका लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में जिन स्कूलों के 15 से 17 वर्ष के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को टीका नहीं लगा है वे छात्र-छात्राओं टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें और स्कूलों में लगे विशेष शिविर में आकर टीका लगवा लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने कहा कि 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए विशेष टीकाकरण अभियान दो दिन तक संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि 590 केंद्रों और स्कूलों में ये शिविर लगाए जाएंगे। डीआईओ ने बताया कि जनपद में 15 से 17 वर्ष के 3.10 लाख किशोर-किशोरियों को टीका लगाया जाना है।