Home » दरोगा की मिलीभगत से चल रही थी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री! छापा मारने के बाद एसएसपी ने बैठाई जांच

दरोगा की मिलीभगत से चल रही थी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री! छापा मारने के बाद एसएसपी ने बैठाई जांच

by admin
Illegal arms factory was running with the connivance of the inspector! After the raid, the investigation was done in the SSP

Mathura. विधानसभा चुनाव से पहले गोवर्धन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि गांव दौलतपुर में बीट दरोगा की संलिप्तता से अवैध शस्त्र फैक्टरी काफी समय से चल रही थी।

गुरुवार को पुलिस डीग मार्ग पर तलाशी अभियान चला रही थी, उसी दौरान सूचना मिली कि दौलतपुर में अवैध शस्त्र फैक्टरी चल रही है। थानाध्यक्ष, फोर्स के साथ दौलतपुर पहुंचे। वहां संचालित अवैध शस्त्र फैक्टरी पर छापा मारकर आठ तमंचा, चार बंदूक, 17 कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण, बरमा, आरी, ब्लेड, हथौड़ी, रेती, स्प्रिंग, कैंची, पेशकश, वेल्डिंग मशीन आदि सामान बरामद किया। इस दौरान फैक्टरी संचालक साहुन निवासी दौलतपुर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सहयोगी ताहिर निवासी दौलतपुर मौके से फरार हो गया।

सीओ गोवर्धन गौरव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दौलतपुर में अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब फरार अभियुक्त के साथ-साथ दरोगा की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

Related Articles