Home » फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में युवती के साथ गैंगरेप की वारदात, दोनों आरोपी फरार

फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में युवती के साथ गैंगरेप की वारदात, दोनों आरोपी फरार

by admin
Gang rape incident with a girl in a hotel located on Fatehabad Road, both the accused absconding

Agra. थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड के एक होटल में 2 युवकों ने युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और चलती कार से उसे फेंककर फरार हो गए। युवती ने डायल 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस पीड़िता को थाने ले आई और शिकायत पर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई।

दोस्ती के बहाने मिलने के लिए बुलाया:-

दुष्कर्म की शिकार पीड़िता खुर्जा की रहने वाली है। वो पॉटरी का काम करती है। बताया जाता है कि रविवार रात पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की सूचना यूपी 112 पर फोन पर दी। सूचना पर पुलिस युवती के बताए स्थान पर पहुंच गई। युवती ने पुलिस को बताया कि वो खुर्जा की रहने वाली है और पूरी घटना की जानकारी दी।

पहले से जानती थी आरोपी को:-

पीड़िता ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र के एक युवक को वो जानती है। वह कई बार उससे मिल भी चुकी है। रविवार को युवक ने फोन कर उसे ताजगंज क्षेत्र में मिलने के लिए बुलाया था। वो दोपहर तीन बजे युवक के बताए स्थान पर आ गई। यहां पर आरोपी युवक भी गाड़ी लेकर पहुंच गया। उसने अपने साथ युवती को गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में ही काफी देर तक युवक युवती से बात करता रहा। इसके बाद वो उसे ताजगंज इलाके के एक होटल में ले गया। यही पर उसने अपने साथी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

दोस्त के साथ दिया घटना को अंजाम:-

पीड़िता ने बताया कि आरोपी दोस्त जिस होटल में उसे ले गया था वहीं पर एक युवक और आ गया। दोनों ने होटल में युवती के साथ गैंग रेप किया। इसके बाद दोनों उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद युवती ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवती होटल का नाम नहीं बता पा रही है।

सीओ सदर का कहना है कि युवती द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है। युवती को साथ लेकर एक टीम होटल के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related Articles