Home » दिन में चलाते थे ऑटो और रात में इस वारदात को देते थे अंजाम

दिन में चलाते थे ऑटो और रात में इस वारदात को देते थे अंजाम

by admin

आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र की पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो दिन में ऑटो चलाते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। क्षेत्रीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस गिरोह के सदस्यों को कोठी मीना बजार चौराहे से हिरासत में लिया और उन्हीं की निशानदेही पर इस गिरोह के बाकी के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। क्षेत्रीय पुलिस ने इन पांचों से चोरी किया हुआ सामान 5 हज़ार नगदी के साथ साथ तमंचा और कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर शहर में ग्रांड चेकिंग चल रही है। इस चेकिंग के दौरान इन शातिर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर सारे मामले का खुलासा कर दिया। इन शातिर गिरोह ने जैन मंदिर के साथ साथ एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पांच शातिर चोरो में से दो ऑटो चालक है जो दिन में ऑटो चलाते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। यह शातिर चोर अपराधिक वारदातो में ऑटो का इस्तमाल करते थे। शातिर चोर पहले रेकी किया करते थे और फिर उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। फ़िलहाल क्षेत्रीय पुलिस ने सभी को क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment