Home » भावना बिल्डर के मालिक सहित 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सूरसदन हुआ बंद

भावना बिल्डर के मालिक सहित 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सूरसदन हुआ बंद

by admin
Case filed against 200 unknowns including owner of Bhawna builder, Sursadan closed

आगरा। कोरोना महामारी के समय में सैकड़ों लोगों के साथ कार्यक्रम करना भावना बिल्डर के मालिक को भारी पड़ गया। भावना बिल्डर के मालिक भगत सिंह बघेल सहित 200 से 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है । महामारी अधिनियम के तहत यह मुकदमा दर्ज हुआ है। सूर सदन प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी थीं। बड़ी संख्या में लोग मौजूद हुए थे।

रविवार को सूरसदन प्रेक्षाग्रह में बघेल पाल धनगर समाज का सम्मेलन शेफर्डस इंडिया इंटरनेशनल संस्था की ओर से आयोजित किया गया था। भावना ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक भगत सिंह बघेल इस कार्यक्रम के संयोजक थे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज की विभिन्न समस्याओं पर एक दूसरे के विचार साझा करना और उनके समाधान के लिए मंथन करना था। सम्मेलन में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने अपने विचार रखें। बढ़ते कोरोना संक्रमण के समय में बिना किसी अनुमति के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए थे। इस कार्यक्रम में जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ था। इसकी जानकारी होते ही थाना हरीपर्वत पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत कार्यक्रम संयोजक भगत सिंह बघेल सहित 200 से 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सूरसदन में कार्यक्रमों पर रोक

सूर सदन में हुए इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस की जमकर धज्जियां उड़ने के बाद आगरा विकास प्राधिकरण प्रशासन ने संज्ञान लिया है। प्रतिदिन आगरा में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की ओर से सूर सदन प्रेक्षाग्रह में सभी तरह के कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं। अग्रिम आदेश तक सूरसदन प्रेक्षागृह में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।

Related Articles