प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की शुरुआत होते ही पहले दिन देश के करोड़ों किसानों को संबोधित करते हुए नव वर्ष के तोहफे के रुप में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त की राशि खातों तक पहुंचाई है। दरअसल नव वर्ष के मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों को संबोधित किया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की 10वीं किस्त जारी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10.09 करोड़ किसानों के खाते में कुल 20,946 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है। वहीं इस मौके पर उन्होंने देशभर के कई किसान उत्पादक संगठनों (FPO) से संवाद किया। खास बात ये है कि इन सभी को भविष्य में निवेश के लिए सरकार की ओर से कुल 14 करोड़ रुपये का इक्विटी ग्रांट दिया गया है, जिससे करीब 1.25 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में पंजाब के अमृतसर से भी किसान जुड़े। इन किसानों ने पराली प्रबंधन को लेकर अपना पक्ष पीएम मोदी को बताया। वहीं पीएम मोदी ने सभी किसानों से पराली प्रबंधन के लिए भरसक प्रयास करने की अपील भी की।
उत्तर प्रदेश के एफपीओ चलाने वाले किसानों से हुई बात
इस वीडियो कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से नवीन केला ब्रांड नाम से एफपीओ चलाने वाले किसानों से भी बात की। किसानों का कहना था कि एफपीओ बनाने के बाद कुछ ही वर्षों में उनका टर्न ओवर 35 लाख रुपये से ज्यादा का हो गया है।
पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या अभी करीब 12 करोड़ है। ऐसे में अभी बाकी किसानों को ये खुशखबरी कुछ देर से मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।वहीं कुछ किसानों को इस दौरान 9वीं किस्त का पैसा भी नहीं पहुंचा था जिससे इस तरह नए साल पर उन्हें डबल तोहफा प्राप्त हुआ।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
अगर आप नहीं जानते हैं कि PM-Kisan योजना किस तरह अन्नदाताओं की मदद में सहायक है तो आपको बता दें कि किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की गई थी। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को सालभर में 6000 रुपये की राशि देती है। ये राशि किसानों को 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है और ये रकम सीधे किसानों के खातों में पहुंचाई जाती है।