Home » आगरा में चौराहों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की बैटरी हुईं चोरी, पुलिस बनी मूकदर्शक

आगरा में चौराहों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की बैटरी हुईं चोरी, पुलिस बनी मूकदर्शक

by admin
Batteries of hundreds of CCTV cameras installed at intersections in Agra were stolen, police became mute spectators

Agra. यूं तो आगरा में अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए इन कैमरों पर शहर भर की निगेहबानी का जिम्मा है मगर यही तीसरी आंख खुद की निगेहबानी नहीं कर पा रही है। यह सीसीटीवी कैमरे शातिर चोरों के निशाने पर आ गए हैं। चोर इनकी बैटरी चुरा रहे हैं और आगरा पुलिस इन शातिर चोरों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है।

सीसीटीवी की बैटरियां हो रही है चोरी

नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत आगरा भर के तकरीबन हर चौराहा पर सीसीटीवी लगाए गए हैं । इनकी संख्या 432 है। हैरानी वाली बात है कि इन कैमरों की बैटरी चोरी की जा रही है जिससे ये सीसीटीवी काम करना बंद कर देती है। बड़ी बात यह है कि अज्ञात चोरों की ये करतूत सीसीटीवी में भी कैद हुई है। अज्ञात चोरों के सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस इन शातिर चोरों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।

इन स्थानों से चोरी हुए बैटरी-एलपीयू

पिछले नवम्बर महीने में ही रकाबगंज, प्रतापपुरा, एसएन मेडिकल कॉलेज चौराहा, साकेत कॉलोनी समेत 12 से ज्यादा जगहों पर सीसीटीवी से 100 से ऊपर बैटरी और LPU(लोकल प्रोसेस यूनिट) चोरी हो चुके हैं। इन चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है। स्मार्ट सिटी अधिकारी की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा।

6 महीने में 104 जगह से हुई चोरी

हैरानी वाली बात है कि स्मार्ट सिटी की तरफ से पुलिस को कई बार चोरी के लाइव सीसीटीवी फुटेज दिए जा चुके हैं, वाबजूद इसके पुलिस चोरों को पकड़ने की जहमत नहीं उठा सकी है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों की माने तो पिछले 6 महीने के अंदर आगरा में 104 जगहों से दो से तीन-तीन बार सीसीटीवी से बैटरी और LPU की चोरी हो चुकी है। जाहिर सी बात है जब तीसरी आंख ही सुरक्षित नहीं है तो फिर शहर की सुरक्षा की उम्मीद करना बेमानी ही है।

नही हो पा रही मॉनिटरिंग

नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुन्दे खुद मानते हैं कि सीसीटीवी की बैटरी चोरी हो रही है और इसी वजह से शहर के अधिकतर सीसीटीवी बंद हैं जिसके चलते स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर पर शहर की मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है।

Related Articles