Home » जीका वायरस सहित अन्य संक्रमण को रोकने के लिए अलर्ट स्वास्थ्य विभाग, बाहर से आने वाले व्यक्ति की दें सूचना

जीका वायरस सहित अन्य संक्रमण को रोकने के लिए अलर्ट स्वास्थ्य विभाग, बाहर से आने वाले व्यक्ति की दें सूचना

by admin
Alert Health Department to prevent other infections including Zika virus, inform the person coming from outside

आगरा। जीका वायरस सहित अन्य संक्रामक रोगों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। यदि आपके घर में कोई बाहरी राज्यों से आया है और उसे बुखार या जुखाम इत्यादि है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।

बीते दिनों उत्तर प्रदेश में एक जीका वायरस का मरीज मिला था। इसको लेकर आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने इसको देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपके घर आने वाले मेहमान को यदि कोई किसी प्रकार का सर्दी जुखाम और बुखार है तो उसकी जांच कराने के बाद ही परिवार में सम्मिलित करें। यदि उसे किसी प्रकार का कोई संक्रमण हुआ तो वो पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है और आप लोग बीमार हो सकते हैं इसलिए ऐसा होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के नियन्त्रण कक्ष के 24 घन्टे 0562-2600412 / 0562-2600508 अथवा 9458569043 पर सम्पर्क कर सूचना दें और स्वस्थ होने पर ही उसे परिवार में सम्मिलित होने दें। तब तक उसे परिवार से अलग ही रखें।

सीएमओ ने बताया कि विभाग द्वारा जारी किए गए ये निर्देश कोरोना वायरस, जीका वायरस सहित अन्य संक्रामक रोगों की भी रोकथाम करने में प्रभावी साबित होंगे। हेल्पलाइन नंबर पर कोई सूचना आती है तो तुरंत ही विभाग की टीम द्वारा ट्रेसिंग की जाएगी। इसके बाद मरीज की स्क्रीनिंग और जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी और मरीज का उपचार किया जाएगा।

सीएमओ ने कहा कि जीका वायरस संक्रमित मरीज को तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं। इसलिए बाहर से कोई आए और उसे ये लक्षण हों तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे।

Related Articles