आगरा। व्यक्ति को चोर बताकर आसपास के दुकानदारों द्वारा मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो दो मिनट 11 सेकंड का है। इस वीडियो में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि किस तरीके से मंडी में व्यापार करने वाले व्यापारी युवक के साथ बेरहमी से मार पिटाई कर रहे हैं।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के आगरा मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नवीन सब्जी मंडी का है। बताया जा रहा है कि एक युवक कुछ दिन पहले टमाटर की चार पांच क्रेट खरीद कर ले गया था। शुक्रवार को फिर वह युवक मंडी से सामान खरीदने आया था। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के मुताबिक युवक नशे की हालत में था। जिस पर आसपास के दुकानदारों ने चोरी का आरोप लगाया और आरोप लगाकर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
चोरी का आरोप लगाकर व्यापारियों ने नशे की हालत में युवक को बेरहमी से जमकर मारा पीटा। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को भी शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल भी की है। हालांकि कहा यह भी जाता है कि कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि नवीन सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा किए गए इस कृत्य पर सिकंदरा पुलिस क्या एक्शन लेती है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1576091842733395&id=530430383966218