Home » रेत से भरे ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा था गांजा, चालक-क्लीनर हुए फ़रार

रेत से भरे ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा था गांजा, चालक-क्लीनर हुए फ़रार

by admin
Ganja was being carried hidden in a truck filled with sand, the driver-cleaner absconded

Agra. आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस को देख कर ट्रक का चालक और क्लीनर ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। जब पुलिस ने ट्रक की जांच पड़ताल की तो ट्रक से गांजा बरामद हुआ।

पूरा मामला ग्वालियर हाइवे रोड का है। पुलिस के मुताबिक गांजे की सूचना मिलने पर चेकिंग की जा रही थी, तभी 10 पहिया ट्रक वहां से गुजरा और बैरियर को तोड़ते हुए आगे के लिए निकल गया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को नहीं रोका। आगे जाकर ट्रक का चालक और क्लीनर ट्रक को खड़ा कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इसकी जब तक अंदर तक तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

Ganja was being carried hidden in a truck filled with sand, the driver-cleaner absconded

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक काली रेत से भरा हुआ था। जब रेत को हटाया गया तो उसके नीचे त्रिपाल निकला। जब त्रिपाल को हटाया तो उसके नीचे से गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में ₹30 लाख है।

Ganja was being carried hidden in a truck filled with sand, the driver-cleaner absconded

पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक और क्लीनर दोनों फरार हो गए और ट्रक के नंबर प्लेट पर पंजाब की नंबर प्लेट लगी हुई है। नंबर प्लेट के आधार पर ट्रक के मालिक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह नंबर प्लेट फर्जी तो नहीं है।

Related Articles