Home » कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री प्रेम चंद कुशवाह के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, गाड़ी आग में स्वाहा

कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री प्रेम चंद कुशवाह के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, गाड़ी आग में स्वाहा

by admin
Attempt to burn alive the family of Kushwaha Mahasabha's national minister Prem Chand Kushwaha, the car got burnt in the fire

Agra. बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री और कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री प्रेमचंद कुशवाहा को परिवार सहित घर में जिंदा जलाने की कोशिश की। इस कोशिश में नाकाम होने पर अज्ञात बदमाश घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी को आग लगाकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई थी। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है और इस मामले के खुलासे की मांग के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

रात 2:00 बजे के बाद की है घटना

पीड़ित प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि तकरीबन रात के 1:30 बजे तक वो जागे हुए थे लेकिन 2:00 बजे के बाद परिवार के भाई ने ही उन्हें आकर जगाया और कहा कि घर से बदबू आ रही है। बाहर जाकर देखा तो गाड़ी जल रही थी। पीड़ित ने बताया कि अगर भाई लघुशंका के लिए नहीं जाते तो उन्हें इस घटना की जानकारी भी नहीं होती। इस घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है।

Attempt to burn alive the family of Kushwaha Mahasabha's national minister Prem Chand Kushwaha, the car got burnt in the fire

घर की जंगले से घर के अंदर फेंका पेट्रोल

पीड़ित प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि घर के जंगले को तोड़ने का प्रयास किया गया और जब जंगला नहीं टूटा तो जंगले से ही घर के अंदर पेट्रोल फेंका गया लेकिन जगार होने के कारण अज्ञात बदमाश घर को आग नहीं लगा पाए जिससे उनकी जान बच गई।

परिवार सहित जिंदा जलाने की थी कोशिश

पीड़ित प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया है। उसे साफ जाहिर है कि वह उन्हें और उनके परिवार को जिंदा जलाना चाहते थे। अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर से भी कुल मिलाकर उन्हें बंद कर दिया था। इस घटना के बाद परिवार का हर सदस्य सहमा हुआ है, समझ नहीं आ पा रहा कि आखिरकार इतनी बड़ी घटना किसने अंजाम दी। उनका इतना बड़ा दुश्मन कौन है जो परिवार सहित उन्हें जिंदा जलाना चाहता था।

पुलिस से लगाई सुरक्षा की मांग

इस घटना के बाद पीड़ित प्रेमचंद कुशवाहा पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पीड़ित ने पुलिस से इस मामले के खुलासे की मांग करते हुए अपने परिवार की भी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Related Articles