Agra. बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री और कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री प्रेमचंद कुशवाहा को परिवार सहित घर में जिंदा जलाने की कोशिश की। इस कोशिश में नाकाम होने पर अज्ञात बदमाश घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी को आग लगाकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई थी। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है और इस मामले के खुलासे की मांग के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
रात 2:00 बजे के बाद की है घटना
पीड़ित प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि तकरीबन रात के 1:30 बजे तक वो जागे हुए थे लेकिन 2:00 बजे के बाद परिवार के भाई ने ही उन्हें आकर जगाया और कहा कि घर से बदबू आ रही है। बाहर जाकर देखा तो गाड़ी जल रही थी। पीड़ित ने बताया कि अगर भाई लघुशंका के लिए नहीं जाते तो उन्हें इस घटना की जानकारी भी नहीं होती। इस घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है।

घर की जंगले से घर के अंदर फेंका पेट्रोल
पीड़ित प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि घर के जंगले को तोड़ने का प्रयास किया गया और जब जंगला नहीं टूटा तो जंगले से ही घर के अंदर पेट्रोल फेंका गया लेकिन जगार होने के कारण अज्ञात बदमाश घर को आग नहीं लगा पाए जिससे उनकी जान बच गई।
परिवार सहित जिंदा जलाने की थी कोशिश
पीड़ित प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया है। उसे साफ जाहिर है कि वह उन्हें और उनके परिवार को जिंदा जलाना चाहते थे। अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर से भी कुल मिलाकर उन्हें बंद कर दिया था। इस घटना के बाद परिवार का हर सदस्य सहमा हुआ है, समझ नहीं आ पा रहा कि आखिरकार इतनी बड़ी घटना किसने अंजाम दी। उनका इतना बड़ा दुश्मन कौन है जो परिवार सहित उन्हें जिंदा जलाना चाहता था।
पुलिस से लगाई सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद पीड़ित प्रेमचंद कुशवाहा पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पीड़ित ने पुलिस से इस मामले के खुलासे की मांग करते हुए अपने परिवार की भी सुरक्षा की गुहार लगाई है।