Home » आगरा के सात खिलाड़ी राष्ट्रीय वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का करेंगे प्रतिनिधित्व

आगरा के सात खिलाड़ी राष्ट्रीय वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का करेंगे प्रतिनिधित्व

by admin
Seven players from Agra will represent Uttar Pradesh in the National Veteran Badminton Championship

आगरा। गोवा में चल रही राष्ट्रीय वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश टीम के सात खिलाड़ी आज आगरा से रवाना हो गए। 19 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित हो रही राष्ट्रीय वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप, भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा कोरोना कॉल के बाद लगभग 2 साल के अंतराल में यह पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में 35 आयु वर्ग से लेकर 75 प्लस आयु वर्ग तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी ने बताया कि यह आगरा के लिए गर्व की बात है कि इस बार आगरा से 7 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश से हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए पिछले 15 दिनों से आगरा क्लब में एक कोचिंग कैंप का आयोजन टीम मैनेजर आसिफ अली और कोच नंदी रावत की देखरेख में चल रहा था।

आगरा के अमित उपाध्याय व विनोद सीतलानी 40 प्लस आयु वर्ग में, अजय महाजन व यश मेहता 45 प्लस आयु वर्ग में, राजीव यादव व राहुल पालीवाल 50 प्लस आयु वर्ग में और एच तरकार 65 प्लस आयु वर्ग में सिंगल्स और डबल्स स्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगे। नंदी रावत टीम के कोच होंगे, आसिफ अली हमेशा की तरह टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल के अनुसार इस प्रतियोगिता का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल पहुंचने वाले खिलाड़ियों का चयन स्पेन में आयोजित हो रही वर्ल्ड वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। यह प्रतियोगिता अक्टूबर माह में स्पेन में आयोजित की जाएगी व भारत की टीम इसमें सभी आयु वर्गों में प्रतिभाग करेंगी।

आगरा के वरिष्ठ राष्ट्रीय वेटरन खिलाड़ी एके मेहता ने कहा कि वेट्रेंस को खेलता देखकर उदयीमान खिलाड़ी प्रेरणा लेते हैं व खेल का माहौल बनता है। कल स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में आगरा के प्रशिक्षु खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर वरिष्ठ खिलाड़ियों व एसोसिएशन के सदस्यों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने जा रहे टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेंद्र राठौर, रवि खंडेलवाल, प्रमोद चाहर, संजय कालरा, विक्रम गुप्ता संजीव रावत, आरके सिंह, एमपी भल्ला, सुनील चोपड़ा, सुमित कपूर, राहुल गोगिया, नीरज जैन सहित बड़ी संख्या में बैडमिंटन खिलाड़ी व संघ से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles