Home » चीन में फिर से फैला कोरोना वायरस, डेल्टा वेरिएंट हुआ खतरनाक, इस शहर में लगा लॉकडाउन

चीन में फिर से फैला कोरोना वायरस, डेल्टा वेरिएंट हुआ खतरनाक, इस शहर में लगा लॉकडाउन

by admin
Corona virus spread again in China, Delta variant became dangerous, lockdown imposed in this city

चीन (China) के दक्षिण पूर्वी प्रांत Fujian में कोरोना वायरस (China) एक बार फिर से फैल गया है। वहां पर कोरोना के मामले अचानक बढ़कर डबल हो गए हैं। हालात पर नियंत्रण पाने के लिए वहां सिनेमा हॉल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत सभी सार्वजनिक गतिविधियों को बंद करके लोगों को शहर से बाहर न जाने के निर्देश दिए गए हैं।

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि Fujian में 13 सितंबर को कोरोना वायरस (China) के 59 नए मामले सामने आए जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के केवल 22 मामले सामने आए थे। पिछले 4 दिनों में फुजियान के 3 शहरों में कोरोना के 102 मामले सामने आए हैं। वहां पर कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं।

कोरोना के नए मामले तब सामने आए हैं जब चीन में 1 अक्टूबर से सप्ताह भर तक चलने वाला नेशनल हॉलिडे वीक शुरू होने वाला है। इस दौरान चीन के लोग देश और दुनिया में घूमते हैं जिससे वहां टूरिज्म सेक्टर को काफी फायदा होता है। हालांकि कोरोना के ताजे मामले सामने आने के साथ ही इस हॉलिडे वीक पर भी सवालिया निशान लगने लगा है।

कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए Putian शहर के साथ ही Xiamen शहर के काफी हिस्से को भी हाई रिस्क एरिया घोषित करके सील कर दिया गया है। वहां पर स्कूल, सिनेमा, जिम और बार बंद कर दिए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि वे बिना खास वजह से शहर के बाहर यात्रा न करें। Xiamen शहर के एक अधिकारी ने कहा कि उनके यहां कोरोना का पहला केस Putian से ही आया था इसलिए ये सख्ती बहुत जरूरी थी।

कोरोना (China) के डेल्टा वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को Xiamen शहर में 60 पर्सेंट फ्लाइट रद्द कर दी गईं। इसके साथ ही Putian और Xiamen के प्रशासन ने बड़े स्तर पर कोरोना टेस्टिंग का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों शहरों में पिछले साल की तरह सख्त कोरोना लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

Related Articles