Home » फिरोजाबाद के बाद अब मथुरा में भी फैला वायरल बुखार का प्रकोप, अब तक 11 बच्चों की हुई मौत

फिरोजाबाद के बाद अब मथुरा में भी फैला वायरल बुखार का प्रकोप, अब तक 11 बच्चों की हुई मौत

by admin
After Firozabad, now the outbreak of viral fever spread in Mathura, 11 children died so far

मथुरा। फिरोजाबाद में डेंगू वायरल बुखार का प्रकोप फैलने के बाद अब मथुरा जिले में भी वायरल बुखार का प्रकोप देखा जा रहा है जिसके चलते अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। खासतौर से वायरल बुखार का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग की उपयुक्त सुविधा ना होने से नाराज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन में बमुश्किल स्थिति को संभाला।

बताते चलें कि फरह इलाके के कोह गांव में दिनों दिन महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जहां बीमारी के चलते लोग अपने कलेजे के टुकड़े मासूम बच्चों को मौत के मुंह में जाते हुए देख पछतावे के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के उपयुक्त इंतजामात न मिलने के चलते बीमार बच्चों को सही से इलाज़ नहीं मिल पा रहा है।

कोरोना की तीसरी लहर के भय और मासूम बच्चों की मौतों से ग्रामीणों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया और गुरुवार को उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि ‘जिस तरह से हमारे बच्चे हमारे सामने ही बेमौत मर रहे हैं और तड़प तड़प कर उनकी मौत हो रही है, उसके बाद हमारे भी जीने का क्या मकसद रह जाता है। हम यहां इसीलिए धरने पर बैठ गए हैं, भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वे तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे जब तक जिला प्रशासन या सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाता।’

After Firozabad, now the outbreak of viral fever spread in Mathura, 11 children died so far

वहीँ स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव में कैंप करने के साथ-साथ लोगों का इलाज करने की बात कह रहा है लेकिन बीमारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 2 दिनों में दो बच्चों की मौत हुई जिसके बाद अब मौत का आंकड़ा 11 पहुंच गया है।

Related Articles