Home » कोर्ट के फैसले पर भारी भूमाफिया, पीड़ित वृद्ध की शिकायत के बावजूद पुलिस भी मौन

कोर्ट के फैसले पर भारी भूमाफिया, पीड़ित वृद्ध की शिकायत के बावजूद पुलिस भी मौन

by admin

आगरा। केस कोर्ट में होने के बावज़ूद भूमाफियाओं ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। इन भूमाफियाओं ने इस जमीन को एक बार नहीं बल्कि 5 से 6 बार बेच भी दिया। अब तो इस जमीन पर एक भूमाफिया ने अवैध रूप से निर्माण भी करा लिया। इस मामले की उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी भूमाफियाओं के विरुद्ध कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। इससे भूमाफियाओं के हौसले ओर बुलंद हैं और इस भूमि के मालिक एक पीड़ित बुजुर्ग न्याय के लिए दर दर भटक रहे है।

थाना मलपुरा के धनोली में 85 वर्षीय वृद्ध ने एक-एक पैसा जोड़कर यह जमीन ख़रीदी थी। भूमाफियाओं द्वारा वृद्ध की खून पसीने की कमाई से ली जमीन पर डाका डाल दिया गया। पीड़ित बुजुर्ग इस मामले में संबंधित आला अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगा रहा हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। मंगलवार को भी बुजुर्ग समाधान दिवस में अपनी समस्या को लेकर पहुँचा लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

85 वर्षीय वृद्ध कैलाशनाथ शर्मा का कहना हैं कि उन्होंने पत्नी सुशीला शर्मा के नाम से धनोली में एक प्लॉट खरीद था। शाहगंज निवासी भूमाफियां अर्जुन सिंह चाहर ने अपनी पत्नी मिथिलेश चाहर के नाम से तत्कालीन लेखपाल जितेंद सिंह से सांठगांठ कर फ़र्ज़ी बैनाम करा लिया था। इस ज़मीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन हैं जिसमें विपक्षीगण को ज़मीन पर अवैध निर्माण व बिक्री पर रोक नियत हैं। न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के बाद भी मिथिलेश ने प्लॉट की बिक्री दो भागों में मलपुरा के कुमरपाल के नाम बैनामा कर दिया हैं। वहीं कुमरपाल ने पठान तथा पठान ने उपेंद्र तोमर को तोमर ने वीरेंद्र सिंह को फ़र्ज़ी बैनामे के आधार पर हमारी जमीन की अवैध बिक्री कर दी हैं। भूमाफियाओं ने प्लॉट की बिक्री कर अवैध निर्माण कर लिया हैं। इस मामले की उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी भूमाफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकी हैं।

पुलिस भू माफियाओं पर शिकंजा कसने की बात तो कहती है लेकिन इस बुजुर्ग ने पुलिस की कार्यशैली पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि इस बुजुर्ग की आवाज कब तक कानून के रखवालों के कानों में गूंज पाती है और कब तक इस बुजुर्ग को न्याय मिल पाता है।

Related Articles