1.7K
आगरा। कोरोना विशेषज्ञ अपने नए नए शोध में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लगातार सावधान बरतने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच आगरा में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के 5 मरीज चिन्हित किए गए हैं जिसके बाद कुल कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 8 हो गई है।
आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4498 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से 5 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आगरा प्रशासन ने शहरवासियों से कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की है। बहुत जरूरी होने पर ही भीड़भाड़ वाले इलाके या फिर बाजार में जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएं।