Agra. डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की मुख्य परीक्षाओं को नकल माफियाओं ने मजाक बनाकर रख दिया है। विश्वविद्यालय की चल रही परीक्षाओं के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसने विश्वविद्यालय
प्रशासन के नकल विहीन परीक्षा कराये जाने के दावों की पोल खोल दी है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नकल माफिया बेखौफ अंदाज में जोर से बोलकर नकल कराने में लगे हुए है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मथुरा के बलदेव स्थित एक कॉलेज का बताया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो श्रीमती लीला देवी कॉलेज का बताया गया है। वीडियो में बीएससी द्वितीय वर्ष के जूलॉजी के पेपर में एक कक्षा में छात्रों को बोल-बोलकर नकल कराई जा रही है। कक्ष निरीक्षक बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर बोलकर परीक्षार्थियों को बता रहा है। परीक्षा होने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रदीप श्रीधर का कहना है कि जो नकल कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो मथुरा के बलदेव स्थित श्रीमती लीला देवी कॉलेज का बताया गया है। इस वीडियो के बारे में कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को जानकारी दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।