पंजाब राज्य के जिला पठानकोट के अंतर्गत थाना शाहपुर कांडी निवासी क्रिकेटर सुरेश रैना (Cricket Suresh Raina) के फूफा ( Uncle) अशोक कुमार की हत्या (Murder) करने वाले छैमार बाबू उर्फ छज्जू को बरेली (Bareilly) एसटीएफ टीम ने धर दबोचा है। बता दें पंजाब पुलिस की मदद से बहेड़ी से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।गौरतलब है कि क्रिकेटर के फूफा अशोक कुमार की हत्या 20 अगस्त 2020 की रात डकैती की घटना के दौरान हुई थी। इस घटना में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी उनकी सास सत्या देवी बेटे अपिन और कौशल को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था।
बता दें घटना को अंजाम देने के बाद छज्जू उर्फ बाबू गुजरात के अहमदाबाद भाग गया था। जैसे ही इस घटना को लेकर माहौल शांत हुआ तो वह अपने घर बहेड़ी वापस आ गया। पंजाब पुलिस लगातार छज्जू की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं 2 दिन पहले पंजाब पुलिस ने एसटीएफ की बरेली टीम से छज्जू की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी। जिसके बाद रविवार को पंजाब पुलिस और बरेली एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पचपेड़ा गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो घटना 20 अगस्त 2020 की रात में घटित होने के बाद काफी चर्चा में रही। वहीं पंजाब पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाव था लेकिन पंजाब पुलिस घटना में शामिल कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर पाई थी, जिनमें से एक फरार था और भागकर बरेली में रहने लगा था। पंजाब पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए छज्जू पर निगाह रखनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद उसकी स्टेबल लोकेशन बरेली की निकली। पुलिस ने जाल बिछाया और बहेड़ी थाना पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने छज्जू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं छज्जू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है जिसके बाद पंजाब पुलिस छज्जू को अपने साथ पंजाब ले गई।