आगरा। गौरतलब है कि आज से 18 दिन पूर्व आरबीएस कॉलेज के शिक्षक डॉ. तिवारी पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में गंभीर रुप से घायल हुए शिक्षक की स्थिति आज भी ठीक नहीं हुई है जबकि इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद 18 दिन बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ा है। इस कारण न्याय की आस में शिक्षक की बूढ़ी मां परिवार सहित शहीद स्मारक पर 1 दिन के धरने पर बैठ गयी।
धरने पर बैठी 85 वर्षीय बूढी मां ने आगरा पुलिस के अधिकारियों से अपने बेटे के हमलावरों की गिरफ़्तारी की तत्काल मांग की है वहीं परिजनों का कहना है कि इस धरने के माध्यम से प्रशासन को कार्यवाही के लिए अवगत कराया जा रहा है। अगर फिर भी कार्यवाही नहीं होती है तो फिर पूरा परिवार आमरण अनशन पर बैठ जाएगा।
आपको बता दें कि परीक्षा में नकल न होने देने के कारण नकल माफियाओं ने शिक्षक डॉक्टर तिवारी पर घर के पास ही जानलेवा हमला किया था। पुलिस कार्रवाई की उदासीनता के चलते 18 दिन बाद भी कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं है।