आगरा। खंदारी स्थित जयप्रकाश नारायण सभागार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 95वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर आगरा विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया।
उद्बोधन भाषण में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि 95 वर्ष की इस लंबी यात्रा में विश्वविद्यालय ने देश को तीन प्रधानमंत्री और दो राष्ट्रपति के अतिरिक्त अन्य अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन व्यक्ति प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आजादी के बाद पहली बार दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में बदलाव किया गया है। इन्हें एनसीईआरटी के आधार पर और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है जिससे एक विद्यार्थी को एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में जाने पर आसानी हो । कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए नर्सिंग, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी आदि के अनेक रोजगार परक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। तीसरी लहर को रोकने के लिए हम सभी नागरिकों को भी मिलकर प्रयास करना होगा और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की 15 अगस्त तक परीक्षा हो जाए और 31 अगस्त तक परिणाम आ जाए। सितंबर से नया सत्र प्रारंभ हो जाए, जिससे विद्यार्थियों के कैरियर में किसी प्रकार का व्यवधान न आए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने की। अध्यक्षीय उदबोधन में कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस सबसे महत्वपूर्ण दिवस होता है। मेरे कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही लॉकडाउन शुरू हो गया था, लेकिन मैंने अकादमिक गतिविधियों को बंद नहीं होने दिया । 16 महीने के अल्प कार्यकाल में मैंने लंबित चार लाख से भी अधिक मार्कशीट का वितरण करवाया है। लंबित डिग्रियों का निस्तारण किया है। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अंगीकृत कर लिया है।
इस मौके पर सांसद एस पी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश, चौधरी उदय भान सिंह, विधायक राम प्रताप सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महेश गोयल, कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, अजय कृष्ण यादव, वित्त अधिकारी ए के सिंह, प्रोफेसर उमेश चंद्र शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, प्रोफेसर पीके सिंह, औटा अध्यक्ष डॉक्टर ओमवीर सिंह, महामंत्री डॉ. भूपेंद्र चिकारा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन प्रोफेसर संतोष बिहारी शर्मा ने किया ।