ताजनगरी ( Agra) में कोरोना का ग्राफ ( Covid-19) कुछ दिनों से जहां एक ओर घटता देखा जा रहा था वहीं अब यह आंकड़े बीते 2 दिन से बढ़ते हुए नजर आने लगे हैं हालांकि यह इजाफा बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन आंकड़ों में बढ़ोत्तरी जरूर है।
आगरा में बीते 24 घंटों में ( Monday) 4511 कोरोना सैंपल (Covid sample) टेस्ट किए गए, जिसके सापेक्ष में 6 नए मरीज ( New cases) चिन्हित हुए। जबकि पिछले 24 घंटों में 5 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भी लौट चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों (Active Cases) की संख्या 85 है।
बता दें आगरा में अब तक कुल 25645 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 25109 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। अब तक आगरा में कुल 451 लोगों की कोरोनावायरस ( Coronavirus) से मौत हुई है। वहीं 1100493 सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं। अगर बात करें क्योर रेट की तो क्योर रेट बढ़कर 97.91 फीसदी पर पहुंच चुका है।