Home » आगरा एसएन में ब्लैक फंगस के 17 मरीज हुए भर्ती, एक मरीज की आंख निकाली गयी

आगरा एसएन में ब्लैक फंगस के 17 मरीज हुए भर्ती, एक मरीज की आंख निकाली गयी

by admin
17 patients of black fungus admitted in Agra SN, one patient's eye removed

Agra. आगरा में ब्लैक फंगस तेजी के साथ पैर पसार रहा है। शनिवार शाम तक एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 17 थी। इसमें से 12 मरीज गंभीर हालात में हैं। बताया जाता है कि आगरा के अलावा आसपास के जिलों से भी ब्लैक फंगस के मरीज गंभीर अवस्था में एसएन पहुंच रहे हैं।

एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों को देख रहे ईएनटी (कान, नाक, गला) रोग के विशेषज्ञ डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि एसएन में इलाज के लिए मथुरा और ग्वालियर के मरीज भी भर्ती हुए हैं। इसमें से अधिकतर मरीज ऐसे हैं, जिनका बाहर किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन दशा खराब होने के बाद उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को शाम तक महज सात मरीज भर्ती थे। 24 घंटे में दस और मरीज बढ़ गए जिनमें 12 मरीज गंभीर हैं। उसमें से भी पांच की दशा अधिक खराब है।

डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के दो मरीज ऐसे भर्ती हुए हुए जिनका ऑपरेशन हो गया है। इसमें से तो एक की आंख तक निकाली जा चुकी है। यह ग्वालियर की रहने वाली महिला है वहीं दूसरा मरीज पुरुष है जिसका शहर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला का कहना है कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए दो-तीन दिन में बेड की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी जाएगी। जिस तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए पहले से तैयारी की जा रही है। इस समय मेडिकल कॉलेज में करीब 50 बेड की व्यवस्था है, बाल रोग विभाग में 50 बेड की व्यवस्था और की जा रही है।

Related Articles