Home » आगरा में 22 केंद्रों पर आज लगेगी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन

आगरा में 22 केंद्रों पर आज लगेगी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन

by admin
Today 22 centers in Agra will be vaccinated for people above 18 years of age

आगरा। युवाओं के लिए अब कोविड-19 टीकाकरण का इंतजार सोमवार को खत्म हो जाएगा। जनपद में सोमवार से 22 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो जाएगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पांडेय ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सोमवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। जनपद में 22 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेली चार हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। 

पहले से बुक करना होगा अप्वॉइंटमेंट

सीएमओ ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक लोगों को अपना टीकाकरण कराने के लिए पहले से ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट बुक करनी होगी। केवल उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिनका पहले अप्वॉइंटमेंट हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को अभी का अप्वॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है वे अगले दिन का अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

अलग-अलग होगी व्यवस्था

सीएमओ ने बताया कि जनपद में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। एक ही केंद्र पर दोनों के लिए अलग-अलग साइट चलेंगी, जिनमें दोनों ही वर्ग के लोगों का अलग-अलग टीकाकरण किया जाएगा।

45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सीएमओ ने बताया कि अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की पहली डोज लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जबकि जिन लोगों को दूसरी डोज लगवानी है, उन्हें कोई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपना कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपने टीकाकरण की दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

Related Articles