Home » संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी का पुत्र लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी का पुत्र लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

by admin
Galla businessman's son missing in suspicious circumstances, family members fearing untoward incident

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली नहर पुलिया के पास से गल्ला व्यापारी के पुत्र को अज्ञात बाइक सवार अपने साथ ले गए। परिजनों ने पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार श्याम शर्मा उर्फ भरतवंशी पुत्र संतोष शर्मा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गांव नगरिया भदरौली के पिता की कस्बा भदरौली में अनाज गल्ले की दुकान है। परिजनों के मुताबिक पुत्र श्याम गुरुवार को दोपहर बाद बाइक से मजदूर राकेश निवासी भदरौली के साथ दूसरे मजदूर को लेने गया था। आरोप है कि कस्बा के नहर पुलिया के पास अज्ञात दो बाइक सवारों ने युवक की बाइक रोककर उसे अपने साथ ले गए। मजदूरों ने मामले की जानकारी गल्ला व्यापारी पिता संतोष शर्मा को दी जिस पर उन्होंने पुत्र के फोन पर संपर्क किया तो फोन बंद आया। व्यापारी के पुत्र श्याम की जेब में करीब 50 हजार रुपए रखे हुए थे। संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हुए पुत्र को लेकर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिस पर पिनाहट पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर लापता गायब युवक की तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

Galla businessman's son missing in suspicious circumstances, family members fearing untoward incident

वहीं पुलिस ने अचानक गायब हुए युवक के मामले में मजदूरों से पूछताछ की है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद युवक का कोई पता नहीं लग सका है। परिजनों ने लापता युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। इसी संदर्भ में क्षेत्राधिकारी पिनाहट सौरव सिंह का कहना है गायब हुए युवक की परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक के मामले में पूछताछ जारी है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles