आगरा। 5 अप्रैल को होने वाले डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86 वें दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया गया है। आगरा विवि के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दीक्षांत समारोह स्थगित करने के लिए अनुमति मांगी थी। आज इस पत्र का जवाब आया है जिसमें दीक्षांत समारोह को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने के चलते आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मित्तल ने कोरोना की जांच कराई थी। जिसमें न केवल उनकी बल्कि उनके बेटे की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद कुलपति ने कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए राजभवन को भेजे पत्र में दीक्षांत समारोह को स्थगित करने की मांग की थी।
कुलपति के इस मांग पत्र का जवाब देते हुए राजभवन से आए पत्र में 5 अप्रैल को होने वाले दीक्षांत समारोह को स्थगित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। वहीं इन दिनों कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते मामलों के बाद कहा जा सकता है कि आगरा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह जल्द होने के आसार नहीं है।