Agra. माली हालत से गुजर रहे आवास विकास की स्थिति सुधारने के लिए आवास विकास प्राधिकरण ने बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया ने एडीए के बढ़े बकायेदारों की सूची तैयार की है और सभी बकायेदारों को नोटिस भेजे जा रहे है जिससें यह बकायेदार विभाग का बकाया रुपया समय से जमा करें।
आवास विकास प्राधिकरण बड़े बकायेदारों के साथ-साथ अवैध रूप से एडीए की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है जिसके चलते जहां एक तरफ अवैध कब्जेदारों से एडीए की जमीन को मुक्त कराया जा रहा है तो वहीं अब बड़े बकायेदारों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिससे यह बड़े बकायदा समय से अपना बकाया विभाग में जमा कर दें।
एडीए उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि विभाग की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग के जो बड़े बकायेदार है, उनकी सूची बनाई गई है। ऐसे 200 बड़े बकायेदारों के नाम सूची में शामिल किए गए है जिन पर लगभग तीन करोड़ रुपये बकाया है। इन सभी बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजे गए है और बकाया राशि जमा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है। समय अवधि में बकाया नहीं चुकाए जाने पर बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एडीए उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा धारकों की भी सूची तैयार कराई जा रही है। सूची बनने के तुरंत बाद बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9