Home » आगरा में अचानक बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, देखिए ताजा आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट

आगरा में अचानक बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, देखिए ताजा आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट

by admin
One new patient is increasing every day, currently 75 patients are active

आगरा में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती नजर आ रही है। पूर्व में आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखा जाता था।लेकिन अब आंकड़े लगातार बढ़ते ही नजर आ रहे हैं। आगरा में गुरुवार को कोरोना के 13 नए मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 66 हो चुकी है।

आगरा में कोरोना के कुल आंकड़े 10624 पर पहुंच गए हैं। वहीं अब तक 10384 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।कोरोना से अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी 66 केस एक्टिव हैं। अब तक कोरोना के 610774 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Corona graph suddenly increases in Agra, see the report based on the latest data

गुरुवार को आए ताजा आंकड़ों की यदि बात की जाए तो कोरोना के दो मामले दयालबाग से सामने आए हैं वहीं एक मामला आवास विकास कॉलोनी में देखने को मिला।कमला नगर, शांति नगर, नगला तेजा, पुष्पांजलि वाटिका, प्रोफेसर कॉलोनी और राजपुर चुंगी क्षेत्र से कोरोना के एक -एक मामला सामने आया है।

Related Articles