Home » जीवनी मंडी क्षेत्र में फिर हुआ तेज़ धमाका, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

जीवनी मंडी क्षेत्र में फिर हुआ तेज़ धमाका, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

by admin
Big blast again in biography mandi area, 2 people seriously injured

Agra. तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट ने जीवनी मंडी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। अचानक से तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट की आवाज सुनकर लोग अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए तो घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं अचानक से विस्फोट होने की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

Big blast again in biography mandi area, 2 people seriously injured

घटना छत्ता थाना क्षेत्र की जीवनी मंडी चौकी का है। चौकी क्षेत्र में एक स्क्रेप की फैक्ट्री है। इस स्क्रेप की फैक्ट्री में दोपहर बाद अचानक से तेज धमाका हुआ। धमाके के साथ हुए विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। बाद में लोगों को पता चला कि स्क्रैप की फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ है। धमाके के दौरान कुछ लोग फैक्ट्री में मौजूद थे जिनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल घटना के बाद से फ़ैक्ट्री स्वामी फरार है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है कि आखिरकार इस फैक्ट्री में धमाका कैसे और किन कारणों से हुआ है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles