Home » वारंटी पकड़ने पहुंची पुलिस ने स्कूल स्टॉफ की अभद्रता, हंगामा करने पर बैकफ़ुट पर पुलिस

वारंटी पकड़ने पहुंची पुलिस ने स्कूल स्टॉफ की अभद्रता, हंगामा करने पर बैकफ़ुट पर पुलिस

by admin

आगरा। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मेदीपुरा में वारंटी का पीछा कर रही राजस्थान पुलिस ने स्कूल में घुसे वारंटी को जमकर पीटा। बीच-बचाव बचाने आए स्कूल स्टाफ के साथ पुलिस ने अभद्रता कर दी। मारपीट से आक्रोशित एकत्रित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए थाना मंसुखपुरा का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की, हंगामा होते देख बैकफुट पर आई पुलिस ने ग्रामीणों से माफी मांग कर मामले को राजीनामा कर निपटाया।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के एक मुकदमा में वारंटी चल रहे मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव बरेण्डा निवासी लखना गुर्जर को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने मनसुखपुरा पुलिस को बिना सूचना दिए गुरुवार वारंटी का पीछा किया। जिस पर वारंटी पुलिस से बचाव करते हुए क्षेत्र के मेदीपुरा गांव स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में घुस गया, पीछा करते हुए राजस्थान राजाखेड़ा पुलिस ने वारंटी को स्कूल से दबोच कर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई। स्कूली बच्चे दहशत में आ गए जिसके कारण स्कूल स्टाफ ने वारंटी को बचाने के साथ बीच बचाव किया जिस पर पुलिस ने स्कूल स्टाफ के साथ भी जमकर मारपीट की।

हंगामा होते देख दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय मनसुखपुरा पुलिस को दी, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को थाने ले गई, जहां एकत्रित ग्रामीणों ने घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा, ग्रामीणों का हंगामा देख बैकफुट पर आई पुलिस ने, स्कूल संचालक और स्टाफ के साथ बच्चों से अभद्रता मारपीट पर माफी मांगी, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और मनसुखपुरा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने राजस्थान पुलिस और स्कूल स्टाफ से राजीनामा कराया।

स्कूल संचालक शैलेंद्र तोमर का आरोप है की वारंटी को राजस्थान पुलिस सिविल ड्रेस में जमकर पीट रही थी जिससे बच्चों में दहशत फैल गई जिसका हम लोगों ने विरोध किया, साथ ही उक्त व्यक्ति को बचाया। जिस पर आक्रोशित पुलिसकर्मियों ने स्टाफ के साथ मारपीट की, गणमान्य और पुलिस के पुलिसकर्मियों द्वारा राजीनामा कराया गया है, काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया।

Related Articles

Leave a Comment