Agra. न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल दवा लेने आई एक नाबालिग युवती अचानक से गायब हो गई। किशोरी के ना मिलने से हड़कंप मच गया। उसके साथ आई महिला ने तुरंत इसकी शिकायत क्षेत्रीय पुलिस से की। नाबालिग के अचानक से दिनदहाड़े गायब होने से हरकत में आई पुलिस ने अस्पताल में व रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक किशोरी को ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ दिनदहाड़े किशोरी का अपहरण किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना मंगलवार की बताई जा रही है। ताजगंज की रहने वाली किशोरी दयालबाग में अपने एक रिश्तेदार महिला के यहां पर रहती थी। मंगलवार को दोपहर वह दवा लेने रिश्तेदार के साथ अस्पताल गई थी लेकिन वापस नही लौटी। वह भाग कर थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक अस्पताल के बाहर खड़ा हुआ दिखाई दिया। उसकी पहचान मेहताब जो कि मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है के रूप के हुई। जो किशोरी को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।
किशोरी के ना मिलने पर परिजनों ने तुरंत किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस भी हरकत में आई और किशोरी की बरामदगी के लिए जुट गई। मामला दूसरे संप्रदाय से जुड़े होने से पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लिया और किशोरी के फोन रिकॉर्ड भी खंगाले और उन्हीं के आधार पर दबिश देना भी शुरू कर दिया।
एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी और एक टीम अलीगढ़ पहुंची। बुधवार को जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी आईडी के आधार पर पुलिस जे एक युवक को अलीगढ़ से उठाया है जिससे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए कई टीमें गठित कर दी है, जो कि अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
वही नाबालिग युवती के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने जरूर कोई नशीला पदार्थ उसे सुंघा दिया है। क्योंकि सीसीटीवी वीडियो में वह उसके सिर पर हाथ फेरते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9