288
ताज नगरी में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ कम होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगभग खत्म हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को 2 गज दूरी मास्क है जरूरी के स्लोगन का पालन करने के साथ साथ सावधान रहने की हिदायत दे रहा है।
आगरा में सोमवार को एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10507 पर पहुंच गया है । अब तक 10303 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।वहीं कोरोना से अब तक 172 मरीजों की मौत हो चुकी है।
सोमवार तक कुल 505977 सैंपल टेस्ट के लिए लिए जा चुके हैं। फिलहाल अभी आगरा में 32 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है।क्योर रेट बढ़कर 98.06 फ़ीसदी पर पहुंच चुका है। साथ ही सैंपल पॉजिटिविटी रेट 2.08 फीसदी बना हुआ है।