Home » ‘सत्ता में आने पर बेरोजगारों को कांग्रेस सरकार देगी 6 हज़ार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता’, जाने किसने कहा

‘सत्ता में आने पर बेरोजगारों को कांग्रेस सरकार देगी 6 हज़ार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता’, जाने किसने कहा

by admin
'Congress government will give 6 thousand rupees a month unemployment allowance to the unemployed when they come to power', who said

आगरा। आगरा के संजय प्लेस स्थित फ्लेवर रेस्टोरेंट में आज जिले के युवा कांग्रेस नेताओं की प्रेस वार्ता हुई जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस पूरे उत्तर प्रदेश में नौकरी संवाद नाम से एक अभियान शुरू कर रही है। जिसमें वे युवाओं की समस्या को मुख्य रूप से उठाएंगे और सरकारों की असफलता को भी उनके सामने जाहिर करेंगे।

संजय प्लेस के फ्लेवर रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित सिंह ने बताया की पार्टी नेतृत्व की तरफ से उत्तर प्रदेश में नौकरी संवाद अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वे युवाओं से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सरकार के सामने लाएंगे तथा उसके समाधान की मांग भी करेंगे। अमित सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 30 सालों से कांग्रेस की सरकार नहीं रही है। जिसकी वजह से जिन राजनीतिक पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली, उन्होंने पूर्व में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए तमाम उद्योग धंधों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया, साथ ही बेरोजगारी को भी बड़ी तेजी से बढ़ाया है।

अमित सिंह ने बताया कि पिछले 30 साल में उत्तर प्रदेश में अगर कारखानों की बात की जाए तो 56 चीनी मिल, 33 पल्प पेपर, 442 चमड़े, 59 कपड़ा उद्योग, 27 आबकारी, 20 रासायनिक और खाद्य व डेयरी के 15 कारखाने अभी तक बंद हो चुके हैं। इन कारखानों के बंद होने से लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने अभी तक जो भी भर्तियां निकाली हैं। वह बीच में ही अटक गई है उनको सही से पूर्ण भी नहीं कराया जा सका। जिसमें मुख्य रुप से कॉन्स्टेबल भर्ती, शिक्षक एवं प्रधानाचार्य भर्ती, अंशकालिक अनुदेशक भर्ती, रेलवे ग्रुप डी, कर्मचारी चयन आयोग और भारतीय डाक भर्तियां शामिल है।

अमित सिंह ने बताया कि नौकरी संवाद कार्यक्रम से हम बेरोजगार युवाओं से मिलेंगे, साथ ही उनसे एक बेरोजगार फॉर्म भी भरवाएंगे। इस फॉर्म में बेरोजगार युवा अपना नंबर और अपना नाम लिखेंगे जिसके बाद उनके नंबर को रजिस्टर्ड कर उन्हें भविष्य में आने वाली सरकारी नौकरियों के नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया जाएगा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो उन्हें पूर्ण रोजगार दिलाया जाएगा व बेरोजगारों को हर महीने ₹6000 भत्ता दिया जाएगा।

Related Articles