आगरा में टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज हेरीटेज के बाहर स्कॉर्पियो गाड़ी से रुपयों से भरा बैग लेकर टप्पे बाज भाग निकले। बताया जा रहा है कि बैग में ₹80 हज़ार रुपये मौजूद थे।
दरअसल आपको बता दें कि यह घटना फतेहाबाद रोड़ स्थित होटल आए पर्यटक के साथ घटित हुई है। जहां टप्पेबाजों ने गाड़ी में ऑयल फेकने के बहाने से ड्राइवर सुशील कुमार को गाड़ी से बाहर बुलाया और पीछे से स्कॉर्पियो गाड़ी में रखा ₹80000 से भरा बैग लेकर फरार हो गए। हालांकि टप्पेबाजों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित पर्यटक ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर और ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही टप्पेबाजों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही है। वहीं क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।